मानव अधिकार संगठन की नई कार्यकारणी समिति का गठन

मानव अधिकार संगठन एसोसिएशन (दिल्ली ) की वार्षिक बैठक नागपुर में आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता मानव अधिकार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित दिनेश शर्मा के नेतृत्व में मार्गदर्शन में नई कार्य समिति का गठन भी हुआ चुने गए प्रतिनिधि और पदाधिकारियों में मुख्य रूप से माननीय जी रामनिवास जी पटेल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री नरेश वर्मन मुख्य सचिव राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती निर्मला एंथोनी भोपाल मौलेश भाई पटेल श्रीमती लता दुबे श्रीमती प्रतिभा उवस्कर कुमारी रचना उवस्कर और सभी राज्यों के प्रतिनिधि और सदस्यों ने बैठक में भाग लिया अपने विचारों के माध्यम से मानव अधिकारों के क्षेत्र में किस प्रकार कार्य के माध्यम से जनसेवा की जा सकती है इस विषय पर चर्चा की राष्ट्रीय विधि सलाहकार पूर्व न्यायधीश के.पी.कानूगो ने कानून से संबंधित जानकारी प्रदान की वहीं पूर्व सहायक पलिस आयुक्त ए सी पी श्री एस.यु.नंदनवार जी ने पुलिस संबंधित जानकारी प्रदान की कार्यक्रम की संचालन श्रीमती निर्मला एंथोनी (राष्ट्रीय मानव अधिकार) ने बताया कि मानव अधिकारों से अभिप्राय मौलिक अधिकार एवं स्वतंत्रता से है जिसके सभी मानव प्राणी हकदार हैं जिसमें जीवन और आजाद रहने का अधिकार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और कानून के सामने समानता एंव आर्थिक समाजिक और सांस्कृतिक अधिकार के साथ ही साथ सांस्कतिक गतिविधियों में भाग लेने का अधिकार,भोजन का अधिकार, काम करने का अधिकार एंव शिक्षा का अधिकार शामिल है। __ भारतीय संविधान इस अधिकार की न सिर्फ गारंटी देता बल्की इसे तोड़ने वाले को भारतीय कानून की सजा भी देता है। मानव अधिकार और मौलिक अधिकार में शरीर और आत्मा के समान सबंध होता है।